पटना:बिहार की राजनीति में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) इन दिनो सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार को बीजेपी ने पार्टी के 3 विधायकों को अपने पाले में कर लिया. जिसके बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गई है. अब मुकेश सहनी प्रकरण पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राबड़ी देवी ने कहा है कि मुकेश सहनी जो किए हैं उसी का परिणाम वो भुगत रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'अमित शाह से क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा, नहीं तो...'
मुकेश सहनी को उनके किए का परिणाम मिला: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार के लोगों ने मुकेश सहनी के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. डबल इंजन की सरकार की बताएगा कि उन्होंने मुकेश सहनी के साथ क्या किया है. बिहार दिवस को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से आए बच्चों के खाना खाने के बाद बीमार होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हर मामले को लीपापोती करने में लगी है. बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों में सरकार बजट बनाती है, लेकिन लोगों को शुद्ध व्यवस्था नहीं मिल पाती है. सरकार पूरी तरह से फेल है.