पटना: बिहार में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. एक-दूसरे पर तंज कसने की कड़ी में पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी सामने आ गई गैं. दरअसल गुरुवार को विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंची पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जब सवाल पूछा गया कि आज बीजेपी टीचर के मसले पर विधानसभा मार्च कर रही है. तो इसपर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नौटंकी पार्टी है, नौटंकी करती है.
Bihar Monsoon Session: पूर्व CM राबड़ी देवी का BJP पर हमला, कहा- 'बीजेपी नौटंकी पार्टी है सिर्फ नौटंकी करती है'
बिहार में वार और पलटवार का दौर तेज हो गया है. विपक्ष लगातार हमलावर है और तेजस्वी यादव के ऊपर दर्ज चार्जशीट पर उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है. साथ ही नई शिक्षक नियमावली को लेकर बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला. अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नौटंकी पार्टी है, नौटंकी करती है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
क्यों निकाला बीजेपी ने मार्च: बीजेपी द्वारा टीचर के मसले को लेकर गुरुवार को राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से विधानसभा तक के लिए पैदल मार्च का आयोजन किया गया. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव के ऊपर चार्जशीट, नई शिक्षक नियमावली और 10 लाख रोजगार देने की बात पीछे हटने पर आज विधानसभा मार्च निकाला था. बीजेपी के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए 300 से अधिक संख्या में स्पेशल कमांडो को तैनात किया गया था.
पहले भी राबड़ी ने कसा बीजेपी पर तंज:ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले भी राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. मोदी सरकार हर चीज को बेचने में लगी हुई है. जो लोग खिलाफ में बोलते हैं, उनको परेशान किया जाता है. हम लोगों के साथ भी यही हो रहा है. हम लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है.