बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land For Job Scam: जमानत मिलने के बाद पटना पहुंचीं राबड़ी देवी दिखीं खुश, लड्डूकांड पर कहा- अभी और बंटेगा - रेलवे में नौकरी के बदले जमीन

आखिरकार लालू एंड फैमिली को बुधवार को बड़ी राहत मिली. लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल गई है. वहीं पटना एयरपोर्ट पहुंचीं राबड़ी देवी की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी. इस दौरान राबड़ी देवी ने चुटेले अंदाज में लड्डूकांड पर कहा कि अभी और लड्डू बंटेगा.

Rabri Devi reaches Patna
Rabri Devi reaches Patna

By

Published : Mar 15, 2023, 7:42 PM IST

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बुधवार को दिल्ली से पटना लौट गई हैं. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले को लेकर सीबीआई कोर्ट में उनकी पेशी थी, जिसमें उन्हें जमानत मिल गई है. साथ ही लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती को भी जमानत मिली है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचीं राबड़ी देवी के चेहरे से उनकी खुशी साफ झलक रही थी. वैसे उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि समर्थकों ने जमानत मिलने पर जो लड्डू बांटी है, वह अच्छी बात है.

पढ़ें- Land For Job Scam में लालू-राबड़ी और मीसा को बड़ी राहत, BJP बोली- अपनी करनी का फल भोग रहे हैं लालू

जमानत के बाद राबड़ी देवी दिखीं खुश:फिलहाल जिस तरह से सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद लालू, राबड़ी और मीसा भारती को जमानत मिली है उसको लेकर राजद समर्थकों में खुशी की लहर है और वे मिठाईयां बांट रहे हैं. हालांकि इस दौरान बिहार विधानसभा परिसर में लड्डू कांड भी हो गया. राजद के विधायकों ने विधानसभा में जमकर लड्डू बांटे. इस दौरान जब आरजेडी विधायक मनोज यादव लड्डू की थाली लेकर बीजेपी सदस्यों के पास पहुंचे तो बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर भड़क गए और लड्डू फेंक दिए.

"हमलोगों को सीबीआई, ईडी परेशान कर रही है. लड्डू बंटा है...अभी और बंटेगा."- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम,बिहार

मीडिया से राबड़ी ने बनाई दूरी: राबड़ी देवी भी जब पटना एयरपोर्ट पर आई थीं, वह मीडिया के जवाब देने से कतराती रहीं लेकिन उनके चेहरे पर खुशी दिख रही थी. लगातार बिहार में इस मामले को लेकर सियासत हो रही है. जिस तरह से इस मामले को लेकर ईडी ने तेजस्वी यादव सहित कई लोगों से पूछताछ की थी और छापेमारी की थी, उसको लेकर बिहार में लगातार जुबानी जंग जारी है.

आमने-सामने बीजेपी और आरजेडी: आरजेडी का आरोप है कि जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी इस तरह का काम केंद्रीय जांच एजेंसियों से करवा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का लगातार यह कहना था कि जिस मामले को लेकर सीबीआई, ईडी पूछताछ कर रही है वह मामला बहुत पुराना है. उस मामले का शिकायतकर्ता अभी महागठबंधन में है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले को उजागर किया था और उन्होंने ही सीबीआई को इसका प्रमाण भी दिया था. जवाब ललन सिंह को देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details