पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान किसी ना किसी मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहा है. आज सत्र के तीसरे दिन भी विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ठीक ढंग से चल रही है, विकास का काम हो रहा है. इसलिए बीजेपी के लोग तिलमिला गए हैं. उन्हें पेट में दर्द हो रहा है.
Bihar Politics: 'बिहार में ठीक से चल रही सरकार, BJP को नहीं पच रहा'- राबड़ी देवी - महागठबंधन की सरकार
बिहार विधानमंडल में विपक्ष के हंगामे पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना. बिहार में महागठबंधन की सरकार ठीक ढंग से चल रही है, इसलिए बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. वो चाहते हैं कि कुछ गड़बड़ी हो. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी.
'ठीक चल रही है महागठबंधन की सरकार' :राबड़ी देवी ने ये भी कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना. बिहार विकास कर रहा है और बीजेपी के लोगों को ये पच नहीं रहा है. महागठबंधन की सरकार ठीक से चल रही है कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि बीजेपी के लोग सोच रहे हैं कि कोई गड़बड़ी हो, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.
नीतीश को दी जन्मदिन की बधाईः राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उनके जन्मदिन पर शुभकामना भी दी और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 73 साल के हो गए हैं, उन्हें हम जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं. वहीं, जब राबड़ी देवी से पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव कब पटना आएंगे तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने अभी सलाह दिया है कि वह भी वही रहें. इंफेक्शन का डर है. इसलिए अभी पटना आने की कोई बात नहीं है. अभी लालू प्रसाद यादव दिल्ली में ही रहेंगे.
"बिहार विकास कर रहा है और बीजेपी के लोगों को यह पच नहीं रहा है. महागठबंधन की सरकार ठीक से चल रही है कहीं से कोई गड़बड़ी नहीं देखने को मिल रही है. यही कारण है कि बीजेपी के लोग सोच रहे हैं कि कोई गड़बड़ी हो लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और सरकार को ठीक ढंग से चला रहे हैं"- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री