बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व CM जीतन राम मांझी की फिसली जुबान, वैश्विक आतंकी मसूद अजहर को कहा 'साहब' - वैश्विक आतंकी मसूद अजहर

जीतन राम मांझी ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की पहल मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुई थी.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

By

Published : May 2, 2019, 3:34 PM IST

पटना: आतंकी मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने के बाद से सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर बीजेपी इसका श्रेय ले रही है. हालांकि इस दौरान उन्होंने मसूद अजहर को साहब बोल दिया, जिससे विवाद एक बार फिर से शुरू हो गया.

मीडिया से बातचीत के दौरान मांझी आतंकी मसूद अजहर को साहब कह कर बोलने लगे. इस पर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया तो वो असहज हो गए. उन्होंने साथ ही कहा कि हम सबका सम्मान करते हैं.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की पहल मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुई थी. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'जब पौधा मनमोहन सिंह ने लगाया और वह पेड़ बड़ा होकर आज फल देने लगा, तो फिर इसमें नरेंद्र मोदी की क्या भूमिका है'.

मसूद अजहर को आतंकी घोषित पर बताया देश की जीत- मांझी
मांझी ने इसे निश्चित तौर पर देश की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि इस जीत को अगर कोई एक पार्टी या कोई सरकार श्रेय लेने में लगी हैं, तो यह गलत है. इसमें भारत की जीत हुई है. वर्तमान सरकार शायद भूल रही है कि इसकी पहल मनमोहन सिंह की सरकार ने की थी

विपक्ष का केन्द्र सरकार पर निशाना
जीतन राम मांझी ने कहा कि देश के असली मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार कभी कोई चर्चा नहीं करती. देश में बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर कभी चर्चा नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details