पटना:बिहार की राजनीति (Politics In Bihar) इस समय उत्तल पुथल के दौर से गुजर रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सबकुछ सहज नहीं है. नेताओं द्वारा बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं. इसी बीच हम पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि वह नीतीश कुमार के साथ तभी तक हैं जबतक कि नीतीश एनडीए गठबंधन में हैं.
ये भी पढ़ें-आरसीपी सिंह को लेकर उपेंद्र कुशवाहा बोले- 'कोई भी पार्टी अनुशासनहीनता नहीं करती बर्दाश्त'
जीतन राम मांझी ने भाजपा से बढ़ाई नजदीकियां:साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आकार ले रहा था, तब दो छोटे दलों को भी गठबंधन में जगह दी गई थी. वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी भाजपा के फोल्डर में आए थे और जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के फोल्डर में गए. चुनाव में सीटों का समझौता भी उसी हिसाब से हुआ. बदली हुई परिस्थितियों में अब भाजपा और जदयू के बीच कुछ मुद्दों को लेकर लगातार तकरार बढ़ रही है. वहीं, इन सब के बीच जीतन राम मांझी के सुर भी बदल गए हैं. मांझी राजनीतिक संकट की स्थिति में भाजपा को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
मांझी ने दिए उलटफेर के संकेत:हम पार्टी ने गठबंधन को लेकर संकेत दिया है कि वह जदयू के साथ तभी तक है, जब तक जदयू एनडीए का हिस्सा है. अगर जदयू एनडीए से अलग होती है तो वैसी स्थिति में मांझी नीतीश कुमार के साथ नहीं होंगे. गौरतलब है कि एनडीए में जीतन राम मांझी और जदयू की ओर से कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग जोरशोर से उठाई गई थी, लेकिन भाजपा की ओर से रिस्पांस नहीं आया.
"हमारी पार्टी के प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि हम नीतीश कुमार के साथ तब तक हैं जब तक वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हैं. वैसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पूरी तरह एकजुट है, दूसरे तीसरे दर्जे के नेताओं के बोलने का कोई मतलब नहीं है."-विजय यादव, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता, हम