पटना: बिहार में दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव होना बाकी है. पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी चुनाव प्रचार पर निकले हैं. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुंगेर में घटना हुई है, निश्चित तौर पर दुखद है. इसके अलावा उन्होंने चिराग पासवान पर पलटवार किया.
'मुंगेर गोलीकांड की हो रही है जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई'
बिहार चुनाव प्रचार पर निकले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मीडिया से कहा कि मुंगेर घटना दुखद है. इस मामले में चुनाव आयोग कार्रवाई कर रही है.
चिराग पासवान पर किया पलटवार
मांझी ने कहा कि मुंगेर घटना में सरकार और चुनाव आयोग ने निश्चित तौर पर कार्रवाई भी किया है. साथ ही इसकी जांच हो रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान के बयान को लेकर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सात निश्चय में जो घोटाले की बात आज चिराग पासवान कर रहे हैं. उससे पहले वह कहां थे ?
चिराग पासवान का चुनावी स्टंट
फिलहाल, निश्चित तौर पर उनका चुनावी स्टंट है. यह बात 2 महीने पहले रखते तो निश्चित तौर पर सरकार इसकी जांच करवा देती, लेकिन आज इस तरह का बयान दे रहे हैं. लोगों के बीच भ्रम फैलाने का चिराग पासवान कर रहे हैं, लेकिन जनता सब कुछ जान रही हैं कि वह क्यों और कैसे इस तरह का बयान इस समय में दे रहे हैं.