पटनाःबिहार के नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत (8 people death in Nalanda) जाने के बाद इसकी चिंगारी शराबबंदी पर उठने लगी है. आशंका जताई जा रही है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने से ही हुई है. शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष के साथ भाजपा तो सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर थी ही, अब बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी इस मुद्दे पर मुखर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'
पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार को इसपर समझना, सोचना और विचार करना चाहिए. जब पीएम मोदी कृषि कानून को वापस ले सकते हैं, तो आप इसपर विचार क्यों नहीं कर सकते. मांझी ने कहा कि शराबबंदी पर मैं इतनी बार बोल चूका हूं कि अब बोलना बेईमानी लगती है. नालंदा में शराब से लोगों की मौतें हुई हैं. इससे पहले भी मौत हो चुकी है. अगर इस मुद्दे पर वे कुछ बोलेंगे तो भाजपा और अन्य लोग दूसरे तरीके से समझ जाते हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिए हैं.
मांझी ने कहा कि पहले गोपालगंज में लोगों की मौतें हुईं और अब नालंदा में हुई हैं. शराब बनाने में लोग केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जो कमजोर वर्ग के लोग शराब पीने का अभ्यस्त हैं, और खाना नहीं मिलता हैतो वे मरेगा ही. पूर्व सीएम ने फिर से गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पहले से ही शराबबंदी लागू है.