बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश का साथ नहीं छोड़ेंगे मांझी, ट्वीट कर कहा- NDA में जाने की खबर गलत - मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव

जीतनराम मांझी एनडीए में नहीं जाएंगे (Jitan Ram Manjhi will not go with NDA), इस बात की घोषणा खुद मांझी ने की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि हम एनडीए में जा सकते हैं लेकिन हम नीतीश कुमार के साथ हैं.

नीतीश का साथ नहीं छोड़ेंगे मांझी
नीतीश का साथ नहीं छोड़ेंगे मांझी

By

Published : Nov 2, 2022, 2:21 PM IST

पटना:मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के प्रचार के दौरान चिराग पासवान के एनडीए में वापसी के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के भी एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. हालांकि हम संरक्षक औरपूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने ऐसी किसी संभावनाओं से इंकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं.

ये भी पढ़ें:अगर BJP मान जाती है ये तीन शर्त, तो उपचुनाव में समर्थन करने के लिए HAM तैयार

नीतीश का साथ नहीं छोड़ेंगे मांझी:जीतनराम मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कुछ पोर्टल/मीडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी एनडीए में जा सकते हैं. हम नीतीश कुमार जी के साथ है. उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे. रही बात तेजस्वी यादव जी को आगे बढ़ाने पर, इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा."

तेजस्वी को आगे बढ़ाने पर क्या बोले मांझी?:हम संरक्षक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव को बढ़ाने वाले बयान के बाबत कहा इस बारे में मुझसे कोई राय नहीं ली गई है. मैं भी महागठबंधन में हूं और मुझे कुछ पता नहीं है कि ऐसा कोई निर्णय लिया गया है. इसलिए यह नीतीश कुमार का व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, या फिर वह और लोगों से भी पूछे होंगे, पर मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. इस बयान पर जीतन राम मांझी ने यहां तक कह दिया कि यह महागठबंधन का निर्णय नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है. डिप्टी सीएम तेजस्वी को आगे बढ़ाने (मुख्यमंत्री बनाने का संकेत) के संबंध में कोई निर्णय होता, तो मुझसे या अन्य महागठबंधन में शामिल दलों से जरूर पूछा जाता.

'शर्त के साथ एनडीए को देंगे समर्थन':दरअसल, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा था कि अगर बीजेपी दो दिनों के भीतर सभी के खाते में 15-15 लाख रुपया डाल दे. एक करोड़ सरकारी नौकरियां दे दे और बिहार को स्पेशल स्टेटस दे दे तो हम उपचुनाव में उनको समर्थन देने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:'तेजस्वी को आगे बढ़ाएंगे.. यह महागठबंधन की नहीं, नीतीश की राय'- मांझी

ABOUT THE AUTHOR

...view details