पटना:जिले के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला बिहार विधानपरिषद तक पहुंच गया. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने नीतीश सरकार पर कानून व्यवस्था बद से बदतर होने के आरोप लगाते हुए पूछा कि राजद के शासनकाल में कितनी बार राष्ट्रपति शासन गया था. इस सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया.
पटना सामूहिक दुष्कर्म कांड पर राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार को घेरा - former chief minister Rabri Devi on Patna molestation case
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश सरकार में लूट, दुष्कर्म और हत्याएं की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. लालू प्रसाद को सिर्फ बदनाम किया जाता है.
राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार की हमेशा हमारे 15 साल के शासनकाल से तुलना की जाती है. लेकिन यह बताएं कि बिगड़ी कानून व्यवस्था के नाम पर हमारे शासनकाल में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगाए गए. आप देख सकते हैं कि नीतीश सरकार में लगातार लूट, दुष्कर्म और हत्याएं की घटनाएं बढ़ रही है. लालू प्रसाद को सिर्फ बदनाम किया जाता है. अब यह लोग हमारे बच्चों को भी बदनाम करने में लगे हैं.
अपने शासन काल को राबड़ी देवी ने बताया बेहतर
अपने शासन काल के बारे में बताते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि हमारे 15 साल के शासनकाल में जो काम हुए हैं. उसी का फसल नीतीश कुमार की सरकार काट रही है. हमारे शासनकाल में बेहतरीन काम हुए थे. वर्तमान सरकार में लगातार घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों और मंत्रियों को क्यों बख्शा जा रहा है? सिर्फ चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों और कलर्क को पर कार्यवाही हो रही है. ये सब सराकर की मिली भगत है.