बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के विकास के लिए बहुत अच्छा है बजट - जीतन राम मांझी - Jitan Ram Manjhi

बिहार बजट को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रशंसा की है. इस बार का बजट में सभी के लिए ख्याल रखा गया है. वहीं, दूसरी तरफ शराबबंदी पर भी बोले हैं.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By

Published : Feb 22, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 12:12 AM IST

पटना:बिहार बजट को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास हो, इसके लिए बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. इस बार शिक्षा, उधोग और महिला विकास पर जोर दिया गया है.

पढ़ें:बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी

विपक्ष पर दी प्रतिक्रिया
उन्होंने आम बजट पर तंज कस रहे विपक्ष पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब विपक्ष सत्ता में था तब किस तरह का बजट पेश होता था. वह जनता बखूबी जानती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक होने के मामले को लेकर जो विपक्ष बयानबाजी कर रहा है वह गलत है.

देखें रिपोर्ट

निश्चित तौर पर उनके भी समय में ऐसे हालात बनते थे. आज ऐसा हालात है तो जो भी दोषी है उसे सरकार पकड़ रही है और कोई भी दोषी इस मामले में बख्शे नहीं जाएंगे.

शराबबंदी पर बोले मांझी
वहीं, मांझी ने शराबबंदी पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि शराबबंदी अच्छी चीज है हम शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि इस कानून को सख्ती से लागू किया जाए ताकि दोषी लोग ही जेल में बंद रहे है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम कुछ हाथ साफ कर रहे है. जिसके आड़ में गरीब तबके के लोग है. आज भी बेल पर नहीं छुट पाते हैं. इसके लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए.

Last Updated : Feb 23, 2021, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details