बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा समाज से जब तक नहीं बन जाता सीएम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे: नागमणि

बिहार में इन दिनों कुशवाहा पॉलिटिक्स खूब जमकर हो रही है. नीतीश कुमार भी इस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. अभी हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा को भी पार्टी में शामिल कराया है.लेकिन कभी उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाने की बात करने वाले नागमणि का कहना है कि नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा दोनों से कुशवाहा समाज नाराज है.

By

Published : Mar 30, 2021, 4:55 PM IST

nagmani on kushwaha Society
nagmani on kushwaha Society

पटना:नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद लव-कुश समीकरण पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और इसलिए प्रदेश अध्यक्ष भी कुशवाहा समाज से ही बनाया है. अभी हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा को भी पार्टी में शामिल कराया गया है. इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का कहना है कि नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा दोनों से कुशवाहा समाज नाराज है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा एलान

यह भी पढ़ें-आज दिल्ली AIIMS में राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी, नीतीश ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

नई पार्टी के गठन की घोषणा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुशवाहा समाज को एकजुट करने के लिए पटना के गांधी मैदान में वे एक बड़ी रैली करेंगे. और नवंबर में होने वाली इस रैली में ही नई पार्टी का गठन करेंगे. नागमणि ने साफ साफ तौर पर कहा कि जब तक कुशवाहा समाज से मुख्यमंत्री नहीं बन जाता है तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

'नीतीश कुमार कुशवाहा समाज के विरोधी हैं और कुशवाहा समाज को जिस प्रकार से उपेंद्र कुशवाहा ने भी धोखा दिया है उनसे भी नाराज है. कुशवाहा समाज को एकजुट करने के लिए काम शुरू कर रहे हैं और नवंबर में गांधी मैदान में शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे और उसी में नई पार्टी का गठन भी करेंगे. मेरा एकमात्र उद्देश्य कुशवाहा समाज से मुख्यमंत्री बनाना है.'-नागमणि, पूर्व केंद्रीय मंत्री

कुल मिलाकर देखे तो कुशवाहा समाज की सियासत बिहार में इन दिनों जोर पकड़ रही है और आने वाले दिनों में इस पर सियासत और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details