पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य राम किशोर सिंह इन दिनों आरोपों के घेरे में हैं. राम किशोर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. आरोप यह लगाया गया कि वह काम घूस लेकर करते थे. ईटीवी भारत ने पूर्व सदस्य राम किशोर सिंह ने खास बातचीत की.
'आरोप निराधार'
लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य राम किशोर सिंह ने कहा कि उनपर जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, यह काम उनकी ही जाति के लोगों ने किया है. कोई भूमिहार ही उनपर झूठा आरोप लगा रहा है. मुझपर राजनीति की जा रही है. पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी समय में चुनाव है. अगर इस्तीफा नहीं देते तो उनपर क्या बीतता.
राम किशोर सिंह, पूर्व सदस्य, लोक सेवा आयोग FIR से पहले इस्तीफा
राम किशोर सिंह पर लगे आरोपों की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की गई. उनकी आवाज के सैंपल को जांच कराने के बाद आरोप सत्य पाया गया और निगरानी में राम किशोर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया. इस दौरान राम किशोर सिंह ने एफआईआर दर्ज होने से कुछ घंटे पहले बिहार लोक सेवा आयोग से इस्तीफा दे दिया.
'उन्हीं के जाति के लोग उन्हें फंसा रहे हैं'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राम किशोर सिंह ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग में उनकी ही जाति के लोग हैं, जो उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे. जिस लड़के ने आरोप लगाया है वह परीक्षार्थी भी नहीं था. पूर्व सदस्य ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा से इस संबंध में बात करनी चाहिए.