बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: BJP के बागी रामेश्वर चौरसिया सासाराम सीट से LJP उम्मीदवार, नीतीश पर बोला सियासी हमला

बीजेपी से बागी हुए पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने एलजेपी से सासाराम विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

sasaram seat
रामेश्वर चौरसिया

By

Published : Oct 8, 2020, 7:14 PM IST

रोहतास: बीजेपी से बागी हुए पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने सासाराम विधानसभा सीट से ताल ठोक दिया है. जिसके बाद सासाराम की राजनीति गरमा गई है. माना जा रहा है कि रामेश्वर चौरसिया के आने से जदयू की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है. बीजेपी के कद्दावर नेता और नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने बीजेपी का दामन छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थाम लिया है.

जिसके बाद एलजेपी का दामन थामते ही सासाराम विधानसभा सीट से रामेश्वर चौरसिया ने हुंकार भर दिया. इस दौरान रामेश्वर चौरसिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सासाराम विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सासाराम विधानसभा सीट से रामेश्वर चौरसिया के आ जाने के बाद लड़ाई दिलचस्प हो गई है. यहां वर्तमान विधायक और जेडीयू के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार और आरजेडी के नए नवेले नेता राजेश कुमार गुप्ता चुनावी मैदान में है. ऐसे में जेडीयू को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाने के लिए लोजपा ने जाल बिछा दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रामेश्वर चौरसिया ने नीतीश पर जमकर हमला बोला
रामेश्वर चौरसिया ने नीतीश कुमार पर एक से बढ़कर एक आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 15 सालों में बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. नीतीश कुमार घर-घर में शराब बेचने का काम कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार और घूसखोरी की फैक्ट्री खोल दी है. वहीं चौरसिया ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के थके हारे हुए मुख्यमंत्री हो गए हैं. लोजपा के उम्मीदवार चौरसिया इतना पर ही नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने बिहार में माफियाओं का जाल बिछा दिया है. उनके गृह जिला में इस शराब कारोबार किया जाता है.

शेरशाह की नगरी को पिछले विधायकों ने किया बर्बाद
उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से शेरशाह की नगरी को पिछले विधायकों ने बर्बाद करने का काम किया है. सासाराम सबसे गंदे शहरों में शुमार हो गया है. ऐसे में यहां की जनता ने मुझे सासाराम के हालात को सुधारने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details