बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी विधायक नवीन किशोर सिन्हा की 14वीं पुण्यतिथि, CM नीतीश सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - नवीन स्मृति पार्क

बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में नवीन किशोर सिन्हा की बहुत अहम भूमिका थी. यही कारण है कि आज पटना ही नहीं पूरे बिहार के कार्यकर्ता उन्हें इस कार्य के लिए याद करते हैं.

patna
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 31, 2019, 5:31 PM IST

पटना: राजधानी के नवीन स्मृति पार्क में बीजेपी के पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा की 14 वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवीन किशोर सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, इस मौके पर भजन का भी आयोजन किया गया.

कई मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सांसद रामकृपाल यादव सहित अन्य कई मंत्रियों ने भी पूर्व विधायक नवीन किशोर सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि वर्तमान में नवीन किशोर सिन्हा पटना से बीजेपी विधायक नितिन नवीन के पिता थे. बीजेपी में एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में उनकी पहचान थी.

पूर्व बीजेपी विधायक नवीन किशोर सिन्हा को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

'कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में अहम भूमिका'
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में नवीन किशोर सिन्हा की बहुत अहम भूमिका थी. यही कारण है कि आज पटना ही नहीं पूरे बिहार के कार्यकर्ता उन्हें इस कार्य के लिए याद करते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग भी आज उन्हें याद करने के लिए यहां एकजुट हुए हैं. निश्चित तौर पर उनके बताए गए आदर्श पर अभी भी संगठन में कार्य हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details