पटना:बिहार के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का निधन हो गया है. इसके बाद राज्यपाल फागू चौहान ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा कि बिहार के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय देवानंद कुंवर एक प्रखड़ राजनेता, शिक्षाविद और कुशल प्रशासक थे. उनके निधन से सामाजिक राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
बता दें कि देवानंद कुंवर बिहार में 29 जून 2009 से 21 मार्च 2013 तक राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे थे. वे बिहार के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के भी राज्यपाल रहे थे.