पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहके बिहार दौरे पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि शाह ने तीसरी बार भी मोदी सरकार बनने का दावा किया है. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या देश की जनता उनकी मुट्ठी में है, जो फिर से मोदी आएंगे. बिहार की जनता इस बार उनको करारा जवाब देगी. बेरोजगारी और महंगाई से लोग परेशान है.
ये भी पढ़ें:Tej Pratap Yadav: 'अमित शाह जब बिहार आते हैं, तभी ऐसा क्यों होता है.. उन्हें शर्म नहीं आती'
"महंगाई नहीं रोकेंगे, हर चीज के दाम बढ़ाएंगे और बिहार पर करारा जवाब देंगे, जनता जवाब देगी. पूरे देश के लोग उन्हीं की मुठ्ठी में है? कश्मीर में 370 हटाया क्या हुआ? वहां चुनाव क्यों नहीं करा रहे? हिम्मत है तो चुनाव कराइए"- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
'लालू-नीतीश की जोड़ी तेल-पानी' पर भड़कीं राबड़ी:अमित शाह ने अपने संबोधन में लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी को तेल-पानी बताने पर राबड़ी देवी पलटवार करते हुए कहा कि शाह खुद व्यापारी हैं. वह खुद तेल-पानी मिलाते होंगे, इसलिए तेल-पानी की बात करते हैं.
'इंडिया को घमंडिया कहने पर शर्म आनी चाहिए':बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने इंडिया गठबंधन को घमंडिया कहने पर कहा कि इंडिया कहने पर नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के लोगों को शर्म आती है. वो लोग खुद घमंडी हैं, इसलिए दूसरों को घमंडिया कहते हैं. भारत देश हमारा है, इंडिया भी हमारा है लेकिन उन लोगों को इंडिया कहने पर शर्म आती है.
क्या बोले थे अमित शाह?:दरअसल, अमित शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में तेल और पानी कभी एक नहीं हो सकता है. लालू और नीतीश की जो़ड़ी तेल और पानी वाली है, ये आपको डुबोने वाले हैं. उन्होंने कहा कि लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इन दोनों को जनहित और विकास से कोई मतलब नहीं है.