पटना: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का मंगलवार की रात 14 नवंबर को निधन हो गया है. उन्होंने 75 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन को लेकर सहारा समूह ने आधिकारिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी सहाराश्री जी का 14 नवंबर, 2023 की रात 10.30 बजे कई बीमारियों से लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया है." उनके निधन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें याद किया है.
जीतन राम मांझी ने शेयर किया पुराना वाक्या: बता दें कि सुब्रत रॉय के स्वास्थ्य में गिरावट के बाद 12 नवंबर 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था. अब उनके निधन कई बड़े नेता और फिल्मी जगत के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने X (ट्वीटर का बदला हुआ नाम) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सुब्रत रॉय ने उन्हे खुद कहा कि सहारा परिवार बिहार के एसटी और एससी समाज के साथ है.