रांची/बिहार: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जल्द ही कोर्ट की चौखट पर हाजरी लगाते नजर आ सकते हैं. दरअसल डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत में अभियुक्तों के 313 का बायान दर्ज हो रहा है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन पंत्री विद्या सागर निषाद का भी बयान दर्ज किया गया.
डोरंडा कोषागार मामले में बयान दर्ज
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले को लेकर सालों बाद एक बार फिर रांची के सीबीआई कोर्ट की चौखट पर लालू यादव हाजरी लगाते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में पॉलीटिशियंस का 313 का बयान दर्ज किया गया है. इसी के तहत पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद की गवाही दर्ज की गई.