पटना:बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकरसिंह विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वो एक निजी विधेयक (private bill will be brought in the house) सदन में लाएंगे. जिसका नाम होगा कृषि उपज और पशुधन विपणन एवं मंडी स्थापना विधेयक लाएंगे. जिससे बिहार के किसानों को काफी राहत मिलेगी. मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में जिस तरह मंडी व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. बिहार के तब से किसानों को काफी दिक्कत हो रही है. किसानों को आय बढ़ने के बजाए कम हो रही है. मेरा यह मानना है कि जब तक किसानों का आय नहीं बढ़ेगा निश्चित तौर पर उनकी स्थिति नहीं सुधरेगी.
ये भी पढ़ें :'शराबबंदी पर जनता का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना चिंताजनक', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान
शीतकालीन सत्र में लाएंगे :उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही चाहते रहे हैं कि किसानों की आय किसी तरह बढ़े और जब तक बिहार में फिर से सरकार द्वारा मंडी व्यवस्था लागू नहीं किया जाएगा तब तक उनकी स्थिति नहीं सुधर सकती है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक गैर सरकारी विधेयक होगा. जिसे हम शीतकालीन सत्र में रखेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था उसमें इन सब बातों पर चर्चा हुई थी. सभी ने सहमति जताई थी और यही सोचकर हम एक निजी बिल इस बार शीतकालीन सत्र में ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल कृषक,लघु उद्यमियों एवं मंडी संचालकों से विचार विमर्श के आधार पर तैयार किया गया है. यह बिल बिहार के सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा.