पटना: बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने आरजेडी के नोटिस का जवाब भेज दिया है. सुधाकर सिंह ने 5 पन्नो का जवाब अब्दुल बारी सिद्दीकि को भेजा है. उनके जवाब देने के बाद वो पार्टी में रहेंगे या अनुशासन हीनता के चलते बाहर होंगे इसका फैसला अब लालू यादव के हाथ में है. बता दें कि सुधाकर सिंह को पार्टी ने जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया था.
ये भी पढ़ें- Sudhakar Singh Notice : सुधाकर सिंह पर कार्रवाई के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव- 'उनके पास 15 दिन का समय'
सुधाकर सिंह के नोटिस में क्या है? : सुधाकर सिंह ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने कोई भी पार्टी विरोधी काम नहीं किया जिससे आरजेडी को कोई क्षति पहुंचे. बता दें कि ये जवाब हमेशा से सुधाकर सिंह देते आ रहे हैं. उनके जवाब में कितनी सच्चाई है इसका फैसला अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव करेंगे.
आरजेडी के भेजे नोटिस में क्या था ?: बता दें कि आरजेडी ने नोटिस में कहा था कि उन्होंने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया जिसकी वजह से उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. राजद के अधिवेशन में जो प्रस्ताव पास हुआ था उसमें गठबंधन के मामलों में सिर्फ लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव को ही बयान के लिए अधिकृत किया गया था. लेकिन इस प्रस्ताव का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. इस बयान से उन ताकतों को बल मिल रहा है जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं. आपके बयान से देश और प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं.