पटना:पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ने बुधवार यानी 2 फरवरी को बांकीपुर अंचल कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति (Formation of sashakt standing committee) के सदस्य के पद और उसकी गोपनीयता का शपथ लिया. इस मौके पर महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमा चंद्रवंशी भी मौजूद रहीं, इसके अलावा नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ महापौर सीता साहू ने कराया.
ये भी पढ़ें- Patna News: सफाई जागरूकता कार्यक्रम में नहीं आईं मेयर-डिप्टी मेयर, तेजस्वी बोले- 'यह दिखाता है कि लोग कितने जिम्मेवार हैं'
PMC के सशक्त स्थाई समिति का गठन :बताते चलें कि वार्ड संख्या 14 की पार्षद श्वेता राय, वार्ड 26 की पार्षद कांति देवी, वार्ड 30 की पार्षद कावेरी सिंह, वार्ड 38 के पार्षद डॉ आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड 48 के पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार, वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार सशक्त स्थाई समिति के सदस्य बने हैं. पटना नगर निगम में 9 सदस्यों का कैबिनेट होता है जिसकी अध्यक्षता महापौर सीता साहू करती हैं. 9 सदस्यों में सात सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और एक उपमहापौर और एक महापौर होती हैं.