पटना:आरजेडी विकलांग प्रकोष्ठ का गठन (Formation of RJD Handicapped Cell) हुआ है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित स्तरीय मीटिंग में प्रकोष्ठ के तमाम अधिकारियों के नाम की भी घोषणा की गई. आरजेडी विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कवि जी को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संजीव कुमार को दी गई है. हृदय यादव को प्रदेश का प्रधान महासचिव बनाया गया है, जबकि शिशुपाल यादव महासचिव, अमृत कुमार सचिव और सुगंध नारायण प्रसाद को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के अलावा पूर्व मंत्री श्याम रजक और शिवचंद्र राम भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:क्यों बड़े समाजवादी नेताओं की किडनी खराब हो जाती है? : बोले जगदानंद सिंह- लालू के खिलाफ साजिश
आरजेडी विकलांग प्रकोष्ठ का गठन:प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी को संभालते हुए प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सभी लोग दिव्यांग हैं. आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन हम दिव्यांगों की स्थिति बहुत ही दयनीय है. बिहार में करीब 71 लाख दिव्यांग हैं. हम लोग कोई दूसरे ग्रह से नहीं आए हैं. दिव्यांगो की आबादी करीब 15 फीसदी है. आजादी के बाद या उसके पहले जितनी भी राजनीतिक पार्टियां बनी, किसी पार्टी ने आज तक दिव्यांगों की तरफ या उसकी दुर्दशा की तरफ देखा भी नहीं लेकिन हम लोग खुशकिस्मत हैं कि आरजेडी ने दिव्यांगों की दुर्दशा को देखकर रहम खाया और अपने दल में एक दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया.