पटना:बिहार सरकार ने सिविल विमानन निदेशालय के वायुयान संगठन में निदेशक सह मुख्य विमान चालक के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति (appointment of Director cum Chief Pilot In Bihar) के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- पायलट बनकर इंडिगो प्लेन उड़ाएंगे बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, दिल्ली से गया लेकर आएंगे यात्री विमान
मुख्य विमान चालक की नियुक्ति:मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी आदेश में विकास आयुक्त विवेक सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है. विवेक सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी की अनुशंसा के आधार पर निदेशक सह मुख्य विमान चालक के पद पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा. योग्य अभ्यर्थी को संविदा के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी.
पांच सदस्यीय कमेटी का गठन: 2019 में निदेशक संचालन सह मुख्य विमान चालक के पद पर कार्यरत पदाधिकारी की सेवानिवृत्ति के बाद नई नियुक्ति नहीं की गई है. हालांकि इस पद पर प्रोन्नति के आधार पर ही भरने का प्रावधान है लेकिन नीचे के पद भी खाली है. इसीलिए अब सरकार ने संविदा के आधार पर निदेशक सह मुख्य विमान चालक का पद भरने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट मामले में पटना HC में सुनवाई.. सरकार ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट करे