पटना:बिस्कोमान ( Biscoman ) के एक अधिकारी ने मुजफ्फरपुर के व्यवसायी ( Businessmen Of Muzaffarpur ) राजीव रंजन पर 37 लाख 76 हजार रुपए गबन (Stealing) करने का आरोप लगाते हुए पटना के गांधी मैदान थाने ( Gandhi Maidan Police Station ) में प्राथमिकी दर्ज कराया है. व्यापारी मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा इलाके का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-'DM साहब मैं जिंदा हूं! ये लोग पैसे के लिए कागज पर मुझे मुर्दा बता रहे'
बिस्कोमान के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा लिखित शिकायत पटना के गांधी मैदान थाने में दी गई है. दर्ज प्राथमिकी में मनीष कुमार ने बताया है कि वर्ष 2019 में राजीव रंजन ने बिस्कोमान से 35 लाख 76 हजार रुपये का कश्मीरी सेब खरीदा था और अब तक इसका भुगतान नहीं किया गया है.
जबकि खरीदे गए सारे सेब की बिक्री व्यवसायी ने कर दी है. जब राजीव रंजन से बिस्कोमान प्रभारी मनीष कुमार ने पैसे मांगे तो उसने चेक दे दिया, जो बाउंस कर गया.