बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास तेंदुआ के घूमने वाला वीडियो वायरल, कार्रवाई में जुटी वन विभाग की टीम - वन विभाग

बिहटा के एयरफोर्स स्टेशन और उसके आसपास वाले एरिया में तेंदुआ के घूमने का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर छानबीन के लिए पहुंची और तेंदुआ को पकड़ने के लिए कैमरा और जाली लगा दिया.

पटना
पटना

By

Published : Apr 1, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 11:39 AM IST

पटना:राजधानी में कुछ दिनों से तेंदुआ के घूमने का वीडियो वायरल हो रहा था. यह वीडियो बिहटा स्थित एयरफोर्स स्टेशन के पास वाले एरिया का है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. वहीं, वन विभाग की टीम एयरफोर्स स्टेशन और आसपास के एरिया छानबीन में जुट गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए वन विभाग के डीएफओ रुचि सिंह ने बताया कि एयरफोर्स कैंपस में तेंदुआ है. वह भी एक ही है और इसके लिए वन विभाग की तरफ से एयरफोर्स कैंपस में कैमरा और जाली लगाया गया है. वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश कर रही है. फिलहाल एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के पूरे क्षेत्र के लोगों के घरों में ही रहने को कहा गया है.

देखें रिपोर्ट.

वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार होगी कार्रवाई
इसके अलावे रूचि सिंह ने बताया कि अगर तेंदुआ पकड़ में नहीं आएगा तो वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वन विभाग की तरफ 15 लोगों को एयरफोर्स स्टेशन में तेंदुआ के ऊपर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.

रूचि सिंह, डीएफओ वन विभाग, पटना
Last Updated : Apr 2, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details