पटना: बिहार बजट 24 फरवरी को पेश होने जा रहा है. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी इस बजट को पेश करेंगे. इसको लेकर विभागीय तैयारिया जोर शोर से चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर वन विभाग ने अनोखी कवायद शुरू करने की पहल की है.
वन एवं पर्यावरण विभाग जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. खास तौर पर समाज के सभी वर्गों में जलवायु में हो रहे परिवर्तन को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. बिहार का अगले बजट सत्र में विभाग नई पहल करने वाला है. इस बाबत विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस बार वन एवं पर्यावरण विभाग के बजट पेश होने के दिन सभी माननीय को फलदार पौधा बतौर तोहफा भेंट करेगा.