बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी के दौरान करोड़ों की शराब बरामद

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी जारी है. पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Foreign liquor worth crores recovered in Patna
Foreign liquor worth crores recovered in Patna

By

Published : Nov 4, 2021, 8:13 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन के पास बिग बाजार के पास का है. यहां पुलिस (Police) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लदी कंटेनर, एक मारुति और दो पिकअप वैन को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें -'नीतीश कुमार संवेदना भी प्रकट नहीं करेंगे, क्योंकि उनके संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएंगे'

बता दें कि पुलिस द्वारा शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पटना साहिब स्टेशन के पास बिग बाजार के पास छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने विदेशी शराब से लदे कंटेनर, एक मारुति और दो पिकअप वैन को जांच के बाद जब्त कर लिया. जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. जानकारी के अनुसार, शराब की यह खेप हरियाणा से बिहार लाया गया था.

देखें वीडियो

सिटी, डीएसपी अमित शरण ने बताया कि शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने जब्त किया है. जिसकी गिनती की जा रही है. शराब की कीमत पचास लाख से भी ऊपर है. लेकिन बाजारों में इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. फिलहाल, शराब कारोबारी और गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -

गोपालगंज जहरीली शराब कांड: संदिग्ध स्थिति में अब तक 13 की मौत, लोगों में आक्रोश

जहरीली शराब से मौत पर तेजस्वी का सवाल, इन मौतों के जिम्मेदार क्या नीतीश सरकार नहीं है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details