पटना: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से शराब की तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कवायद चल रही है.
दानापुर-श्रमजीवी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
पटना के दानापुर स्टेशन पर पुलिस ने दो तस्करों को 46 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह दोनों तस्कर दियारा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
विदेशी शराब बरामद
दानापुर स्टेशन पर 46 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी किसी न किसी तरह दूसरे राज्य से अवैध रुप से बिहर में विदेशी शराब लेकर चले आते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दानापुर स्टेशन पर श्रमजीवी से उतरते समय जीआरपी ने मुना यादव को 46 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नकटा दियारा का रहने वाला है और श्रमजीवी के स्लीपर बोगी से सफर कर रहा था. पटना रेल जीआरपी पुलिस इन दिनों अवैध शराब कारोबारी पर नजर गड़ाए हुए है. इसी कड़ी में गुरुवार को श्रमजीवी के स्लीपर बोगी से उतर रहे यात्रियों की चेकिंग के दौरान दो लोगों के पास से 46 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया.