बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ अनुमंडल में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसे में आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

विदेशी शराब बरामद
विदेशी शराब बरामद

By

Published : Mar 20, 2021, 6:51 PM IST

पटना:राजधानी से सटे बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने 40 लीटर विदेशी शराब और 120 लीटर झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा और काला दियारा में सालिमपुर के पास से की है.

ये भी पढ़ें-बांका: पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 410 लीटर शराब की जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
सालिमपुर पुलिस की ओर से शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के मुताबिक बरामद शराब में 120 लीटर देसी शराब झारखंड निर्मित है.

शराबबंदी के बाद भी नहीं लग रही रोक
बता दें कि प्रदेश में पूर्व शराब बंदी है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. प्रशासन और सरकार इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा पाने में सफल नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details