पटना(बिहटा): राजधानी पटना से सटे बिहटा रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान पटना कुर्ला एक्सप्रेस से एक लवारिश बैग बरामद किया गया. इस बैग में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है.
लावारिस बैग से अंग्रेजी शराब बरामद
मामले में बिहटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या से जीआरपी पुलिस ने गाड़ी संख्या-03202 पटना कुर्ला एक्सप्रेस में जांच की. जांच के दौरान लावारिस बैग से अंग्रेजी शराब के 48 टेट्रा पैक बरामद किए गये. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
शराबबंदी कानून के तहत दर्ज हुआ मामला
मामले की जानकारी देते हुए बिहटा जीआरपी थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने बताया कि ट्रेन के बोगी संख्या एस-10 में एक लावारिश बैग मिला. जांच के दौरान उससे शराब की बरामदगी हुई है. अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस चला रही सर्च अभियान
गौरतलब हो कि बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रेलवे पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. ऐसे में बिहार के कई जिलों से शराब की बरमदगी की खबर आए दिन सामने आ रही हैं. बता दें कि बिहार में 2016 से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन पुलिस छापेमारी कर शराब के बड़े खेप बरामद करती रहती है. शराबबंदी के बावजूद राज्य में तस्कर का कारोबार फल फूल रहा है. इसमें कई बार पुलिस की संलिप्तता भी सामने आती है.