पटना:बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन अलग-अलग जिलों से शराब तस्करीके मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-जमुई: शराब से भरे वाहन जब्त, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
विदेशी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक मालसलामी थाना के गौरी दास के भट्ठी इलाके में किराना दुकान में ही शराब बेची जा रही थी. गुप्तसूचना के आधार पर पुलिस ग्राहक बनकर किराना दुकान पर पहुंची ओर दुकानदार को कोड बताया. दुकानदार ने विदेशी शराब की बोतल काउंटर पर रख दिया. यह देखकर दारोगा के होश उड़ गये.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो विदेशी शराब का एक कार्टन बरामद किया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.