पटना:होली से पहले शराब कारोबारी अधिक सक्रिय हो गए हैं. इसे देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार अभियान चला रही है. एक ऐसे ही अभियान के दौरान पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट स्थित पीपा पुल पर एक कार से विदेशी शराब बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें-पटना के मालखाने फुल, वर्षों से नहीं हुआ ऑडिट, पुलिस के सामने ये बड़ी परेशानी
उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम पीपा पुल पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोका. कार की तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया.
शराब बरामद होते ही भागा ड्राइवर
शराब बरामद होते ही कार में सवार ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस कार को आलमगंज थाना ले आई. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने कहा कि होली पर्व को देखते हुए पुलिस के साथ मिलकर शराब कारोबारियों के खिलाफ हमलोग अभियान चला रहे हैं.