बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ganga Vilas Cruise: पटना के श्री हरिमंदिर पहुंचे विदेशी मेहमान, मत्था टेक पटना साहिब के इतिहास के बारे में जाना - गंगा विलास क्रूज

सैर पर निकला गंगा विलास क्रूज अभी बिहार के पटना में रूका हुआ है. क्रूज में सवार विदेशी मेहमान बिहार दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को पटना साहिब श्री हरिमंदिर पहुंचे. जहां मत्था टेक मंदिर के इतिहास के बारे में जाना. इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 7:37 PM IST

पटना:कोलकता से डिब्रुगढ़ के लिए चला गंगा विलास क्रूज है, जो अभी पटना (Ganga Vilas Cruise In Patna) में रूका हुआ है. क्रूज में सवार विदेशी मेहमान अभी बिहार का दर्शन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में विदेशी मेहमानों ने पटना के हरि मंदिर साहिब पहुंचे. जहां मेहमानों ने मंगलवार को तख़्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में मत्था टेका. सभी ने गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. विदेशी मेहमानों ने श्रीगुरु गोविंद सिंह जी की पावन जन्मभूमि पर पधारकर काफी हर्षित हुए. इस दौरान मेहमानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

यह भी पढ़ेंःGanga Vilas Cruise Status: 'गंगा विलास क्रूज' के अटकने की खबर महज अफवाह, तय समय से चल रहा जहाज

विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागतः यात्रा पर आए विदेशी मेहमानों को तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी में भव्य स्वागत किया गया. प्रबंधक कमेटी के बैठक कक्ष में पटना साहिब के इतिहास से जुड़ी किताबें देकर सम्मानित किया गया. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह ने स्विटजरलैंड और जर्मनी से आए अतिथियों का स्वागत जर्मन भाषा में किया. उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह ने तख्त साहिब में पधारे विदेशी महमानों को अंग्रेजी ट्रांसलेट कर गुरुद्वारा के इतिहास से अवगत कराया.

पटना साहिब के बारे में बतायाःइस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव, पटना की मेयर सीता साहू, नमांमि गंगे के प्रभाकर, तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, जेनरल सेक्रेटरी इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लखा, उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह ने विदेशी मेहमानों को सम्मानित किया. इस दौरान सभी ने गंगा विलास क्रूज से पहुंचे विदेशी मेहमानों को बिहार के साथ साथ पटना साहिब के बारे में विस्तार पूर्वक बचाया.

51 दिनों की सैर पर है गंगा विलास क्रूजः कोलकता से डिब्रुगढ़ के लिए चला गंगा विलास क्रूज विश्व की सबसे लंबी नदी यात्रा पर है. यह जहाज 27 नदियों, पांच राज्य और दो देशों को 51 दिनों में पार करेगा. इस जहाज में कुल 51 मेहमान सैर पर निकले हैं, जो जर्मनी, स्विटजर लैंड सहित कई देशों से आए हैं. 13 जनवरी को वारानासी में पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज आगे के लिए रवाना किया था. इस दौरान वारानासी से छपरा होते हुए पटना पहुंचा. जहां विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया. क्रूज अभी पटना के गंगा नदी में रूका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details