पटना:राजधानी पटना मेंमौर्या होटल के मालिक के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid In Hotel Maurya) की दबिश बढ़ती नजर आ रही है. इतने चर्चित होटल में ईडी की छापेमारी एक बड़ी बात मानी जा रही है. यहां अक्सर कई वीआईपी लोग यहां आकर ठहरने के लिए पहुंचते हैं. बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ कैश और कई जेवरात भी बरामद हुए हैंं. ईडी की टीम ने होटल और मालिक के आवास पर नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवाई है. जबकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
ये भी पढे़ं-ED Raid In Patna: होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा के घर और Hotel पर ED का छापा, जानिए कनेक्शन?
विदेशी शराब बरामद: मौर्या होटल के मालिक एसपी सिंहा के आवास से लगभग एक कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसे प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा रूपसपुर थाना को जब्त कराया गया. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लगातार कई घंटों तक छापेमारी करने के बाद आवास से निकल गई. ईडी ने यूपी स्थित प्रयागराज से विदेशी करेंसी के साथ पकड़े गये गौतम मुखर्जी को भी मौर्य होटल लेकर पहुंची थी. इधर, दूसरी ओर आरा गार्डन स्थित एसपी सिन्हा के आवास पर भी ईडी ने पूछताछ की.
कई विदेशी करेंसी बरामद: प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार बनारस स्थित होटल में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसका नाम प्रणब मुखर्जी बताया जाता है. उसके पास से 9 हजार डॉलर की करेंसी पकड़ी गई. वहीं यूपी जीआरपी ने इसकी जानकारी ईडी कार्यालय को दी. वहां से ईडी को पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि ये सभी करेंसी मौर्य होटल कारोबारी की है. वहां से ईडी ने उसे पकड़कर सीधे पटना स्थित मौर्या होटल लेकर चली गई. वहां ले जाकर ईडी की टीम ने छापेमारी की.
सीए के घर भी छापेमारी की बातें:जानकारी के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि होटल कारोबारी के सीए के घर पर भी छापेमारी की गई. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं बनारस से पकड़े गए आरोपी को ईडी की टीम ने पकड़कर सीधे पटना लेकर चली आई है.