बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, पटना से भेजा गया था विजयवाड़ा - केसरपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग

कस्टम अधिकारियों ने केसरपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिगरेट से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये के विदेशी सिगरेट (Foreign Cigrattes Seized) मिले हैं. ट्रक को पटना से विजयवाड़ा भेजा जा रहा था. लेकिन चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर...

करोड़ों की विदेशी सिगरेट बरामद
करोड़ों की विदेशी सिगरेट बरामद

By

Published : Aug 3, 2022, 9:14 PM IST

कृष्णा/पटना:बिहार के पटना से एक ट्रक विजयवाड़ा के लिए रवाना हुई. लेकिन कस्टम अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला के केसरपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (Keesarapally National Highway) पर ट्रक को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. दरअसल, ट्रक में बिना रसीद के करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये के विदेशी सिगरेट बरामद किए गए. कस्टम अधिकारियो ने खुलासा करते हुए बताया कि सिगरेट बिहार के पटना से विजयवाड़ा भेजा जा रहा था. फिलहाल ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.

यह भी पढ़ें:Katihar Crime News: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से लाखों रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद

ट्रक में मिले दो ब्रांड के सिगरेट:मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रक में दो ब्रांड की सिगरेट थी. अधिकारियों ने बताया पेरिस ब्रांड में 264 कार्टन और गोल्ड विमल ब्रांड के 136 कार्टन ट्रक में मिला है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है. सिगरेट के डिब्बे पर कोई निर्माता का विवरण नहीं था और ना ही कोई रसीद मिला. ऐसे में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. साथ ही ड्राइवर से भी पूछताछ चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details