पटनाः बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) काफी लेट चल रहा है. बारिश नहीं होने के कारण धान रोपाई प्रभावित हो रही है, लेकिन किसानों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें पांच दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि यह बारिश मानसून के अनुसार बुहत कम है. जिससे धनरोपनी प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ेंःBihar Weather Update: अगले 5 दिनों तक कम होगी बारिश, मौसम विभाग ने किसानों को पानी का प्रबंध करने की दी सलाह
लक्ष्य से 25 प्रतिशत कम बारिशःअगले पांच दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है, लेकिन यह लक्ष्य से बहुत कम है. मौसम विभाग अनुसार अगले पांच दिनों तक लक्ष्य से 25 प्रतिशत कम बारिश होगी. सबसे ज्यादा मुंगेर में 16.mm बारिश होने की संभावना जताई गई है, लक्ष्य से काफी कम है. मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, सुपौल, बेगूसराय, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, बांका और सारण में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
अन्य जिलों में बारिश की संभावनाः 19 जुलाई को बिहार के सभी जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है, जिसमें सारण, सिवान, गोपालगंज और पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में अन्य जिलों से ज्यादा बारिश होने वाली है. इधर, 20 जुलाई को खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और बांका को छोड़कर सभी जिलों में बारिश होगी. 21 जुलाई को बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद और कैमूर को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
धान की खेती प्रभावितः22 जुलाई को बक्सर, भोजपुर, अरलव, औरंगाबाद और कैमूर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश होने का अनुमान है. वहीं, 22 जुलाई को पूरे बिहार में हल्की बारिश का अनुमान है. हालांकि इन पांच दिनों तक बिहार में लक्ष्य से कम ही बारिश होगी. मानसून के अनुकूल बारिश नहीं होने से धान की खेती प्रभावित हो रही है.