बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदलेगा मौसम का मिजाज, तराई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान - भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बिहार के तराई वाले क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

India Meteorological Department
भारत मौसम विज्ञान विभाग

By

Published : Jul 29, 2020, 1:02 PM IST

पटना: बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटों में राज्य में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बिहार के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही उत्तरी बिहार के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है.

बिहार के मौसम में आएगा बदलाव
भारी बारिश वाली जगहों में सबसे अधिक त्रिवेणी 10 सेंटीमीटर, साहिबगंज 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों से गुजर रही थी. वह अभी भी हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों से गुजर रही है. चक्रवाती हवा का दबाव वाला क्षेत्र उड़ीसा पर बना हुआ है. इन दोनों मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बिहार के मौसम में काफी बदलाव आएगा.

रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना
वहीं, इसकी वजह से बिहार में जुलाई के आखिरी तक उत्तर बिहार के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश और तराई वाले जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अधिकांश जिलों में वज्रपात की संभावना है. राजधानी पटना और उसके आस-पास वाले क्षेत्रों में अगले दो से 3 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होते रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details