बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेल दिवस पर 'फॉर फिट इंडिया: यंग इंडिया' कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली बच्चों को दिए गए टिप्स - खिलाड़ी

फॉर फिट इंडिया यंग इंडिया कार्यक्रम में बिहार पुलिस के स्पोर्टस कोच ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया. खेल से शारीरिक, मानसिक समेत सर्वांगीण विकास होता है.

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में फोर फिट इंडिया यंग इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Aug 29, 2019, 3:29 PM IST

पटना: देश के साथ-साथ बिहार में भी स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा है. राजधानी पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर फॉर फिट इंडिया यंग इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल हुए. बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया गया.

पुरस्कृत बच्चें

कार्यक्रम में खेल के प्रति बच्चों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ कंपिटीशन भी कराये गये. बच्चों के बीच स्पोर्ट्स इन इंडिया विषय पर ओपन हाउस क्वीज रखा गया. कंपिटीशन और स्पोर्ट्स क्विज के विनर बच्चों को श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया. खेल और जीवन में खेल का महत्व विषय पर लेक्चर का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार पुलिस के स्पोर्ट्स कोच अमन कुमार मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों को संबोधित किया.

बिहार पुलिस के स्पोर्ट्स कोच अमन कुमार

हर कठिनाईयों से लड़ने का हौसला देता है खेल
बिहार पुलिस के स्पोर्ट्स कोच अमन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है. खेल से शारीरिक, मानसिक समेत सर्वांगिण विकास होता है. खेल एक तरह से देशभक्ति है. खिलाड़ी अपने देश के लिए पदक लाकर देश को गर्व करने का मौका देते हैं. उन्होंने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन है. खेल हर कठिनाईयों से लड़ने का हौसला देता है.

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में खेल दिवस पर बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन

खेल के प्रति जागरुकता का संदेश
वहीं, श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के कोऑर्डिनेटर राम स्वरूप ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेल दिवस के मौके पर बच्चों के बीच खेल के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया. जीवन में खेल के महत्व को भी समझाया गया. खेल से जुड़ी हुई कई जानकारियां भी साझा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details