बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः फुटबॉल खिलाड़ी नशे की हालत में गिरफ्तार, भेजा गया जेल - etv bharat

शराब पर रोक लगाने की मुहिम में जुटी पटना पुलिस ने अब फुटबॉल खिलाड़ी शांतनु कुमार (Football player Shantanu Kumar) को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. नशे की मेडिकल जांच होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

फुटबॉल खिलाड़ी को नशे की हालत में गिरफ्तार
फुटबॉल खिलाड़ी नशे की हालत में गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2021, 2:30 PM IST

पटना:पुलिस ने राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ीको नशे की हालत में गिरफ्तार (Football player arrested in intoxication) किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. विभिन्न राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले शांतनु कुमार (Football player Shantanu Kumar) को पटना बाईपास रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंःशराब नहीं पीने की शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद नशे की हालत में गिरफ्तार हुए हेडमास्टर

पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनोरंजन भारती ने बताया- 'हमारे पुलिस स्टेशन की एक टीम बाईपास रोड पर गश्त कर रही थी. पेट्रोलिंग वैन में मौजूद अधिकारियों ने एक व्यक्ति को देखा जो ठीक से चलने में असमर्थ था. जब पुलिस ने उससे संपर्क किया, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की. कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया'

'हमने शांतनु का श्वास विश्लेषण परीक्षण किया है, जिसमें पुष्टि हुई है कि वह नशे में था. हमने उसे मेडिकल जांच के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भी भेजा है, जहां वह पॉजिटिव पाया गया'- मनोरंजन भारती, एसएचओ, पत्रकार नगर

ये भी पढ़ेंःमद्य निषेध दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ, 'ना शराब पियेंगे और ना बिकने देंगे'

शांतनु पर पत्रकार नगर थाने में शराबबंदी अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. शांतनु समस्तीपुर जिले के मूल निवासी हैं. वह 2008 से 2017 तक आजाद स्कूल ऑफ फुटबॉल से जुड़े रहे.

उन्होंने 2013 में मोइन-उल-हक स्टेडियम पटना में आयोजित बिहार राज्य जूनियर स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया और उनकी टीम फाइनल में हार गई. शांतनु इस समय कदमकुआं थाना क्षेत्र के गाजीपुर मोहल्ले में रह रहे हैं और राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं.

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details