पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा नवंबर माह तक राशन कार्ड धारकों कोमुफ्त अनाज बांटनेकी घोषणा की गयी है. इस फैसले से बिहार के पौने दो करोड़ कार्ड धारक परिवारों को फायदा मिलेगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Minister Lesi singh) ने पीएम मोदी के इस कदम का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें:अनलॉक हुआ बिहार पर जारी रहेंगी ये पाबंदियां, जानें कहां मिली कितनी छूट
आम जनता को मिलेगी राहत
लेसी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जूझ रहे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद संभव है कि राज्य सरकार भी इस पर गंभीरता से अमल कर बिहार सरकार द्वारा बांटे जा रहे अनाज मुफ्त में दे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
"राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों तक उचित समय पर सही वजन के साथ अनाज दिया जाए. इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही है"- लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री
प्रति माह 4 लाख टन अनाज का वितरण
राज्य में तकरीबन 1 करोड़ 74 लाख राशन कार्ड धारक हैं. जिनके बीच प्रति माह 4 लाख टन अनाज का वितरण किया जाता है. चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं 2 रुपये प्रति किलो पर यह उपलब्ध होता है. परिवार के प्रत्येक सदस्य पर 5-5 किलो अनाज दिया जाता है.
प्रति माह बिहार सरकार इस अनाज को मुफ्त में बांटने के लिए 102 करोड़ रुपए खर्च करती है. हालांकि नीतीश सरकार भी जून माह का अनाज मुफ्त में राशन कार्ड धारकों को बांट रही है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा नवंबर तक मुफ्त अनाज बांटे जाने के फैसले के बाद उम्मीद है कि नीतीश सरकार भी मुफ्त राशन बांटने की समय सीमा बढ़ा सकती है. राज्य में तकरीबन 50 हजार पीडीएस दुकानें हैं.