पटना: कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार लगातार लोगों की हित में काम कर रही है. कोरोना काल के बीच राज्य में तकरीबन 30 लाख परिवारों को नया राशन कार्ड सरकार देगी. इस प्रक्रिया में अब तक तकरीबन 16 लाख नए राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से बना लिए गए हैं. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने दी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका समूह की ओर से और शहरी क्षेत्रों में लाइवलीहुड नेशनल मिशन अर्बन की ओर से नए राशन कार्ड के लिए सर्वे कराए गए थे.
खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव का दावा- राज्य में 16 लाख परिवारों को मिला नया राशन कार्ड - पंकज कुमार पाल न्यूज
बिहार सरकार कोरोना काल में लोगों की मदद कर रही है. हर संभव लोगों को राशन कार्ड दिया जा रहा है. इसको लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने दावा किया है कि 16 लाख परिवार को राशन कार्ड मिल गया है.
खाद्य आपूर्ति सचिव ने आगे बताया कि इनकी ओर से दिए गए सूची के अनुसार खाद्य आपूर्ति विभाग नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में जुट गया है. प्राप्त आवेदनों में 16 लाख 33 हजार के करीब परिवारों के राशन कार्ड बना दिए गए हैं. तकरीबन 9 लाख नए राशन कार्डों को निर्गत भी कर दिया गया है. पंकज पाल ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में राज्य सरकार लगातार छूटे हुए परिवारों का राशन कार्ड बनवाने में जुटी है. इनमें अधिकतर वैसे आवेदक हैं, जो पूर्व में भी आवेदन दिए थे. उन्होंने कहा कि सामान्य त्रुटियों वाले आवेदन को स्वीकृत करते हुए नए राशन कार्ड निर्गत किया गया है.
सरकार ने सहायता राशि
पंकज कुमार पाल ने आगे बताया कि जिन लोगों ने आवेदन नहीं दिया था और वह राशन कार्ड धारक का पात्रता रखते हैं. उन सभी का सरकार ने सर्वे कराकर फिर से आवेदन लिया. वहीं, राज्य में सभी राशन कार्ड धारकों को राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान 1000 रुपये सहायता राशि के तौर पर दिया है. इसके अलावा 3 महीने तक केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त राशन दिया जा रहा है. जिसमें एक किलो प्रतिमाह दाल भी शामिल है.
- मुजफ्फरपुर -131995
- समस्तीपुर - 956491
- पूर्वी चंपारण - 93804
- गया - 90235
- मधुबनी - 88550
- भागलपुर - 84146
- दरभंगा - 76512
- पटना - 65089
- सहरसा - 60942
- बेगूसराय - 60774
- नवादा- 50043
- भोजपुर - 49937
- सिवान - 45243
- सारण - 43997
- सुपौल - 43960
- पश्चिमी चंपारण - 40964
- नालंदा - 38793
- कटिहार - 38001
- सीतामढ़ी - 35611
- रोहतास - 34586
- अरवल - 1299
- मुंगेर - 7384