पटना: बिहार सरकार के मंत्री लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. एक महीने के अंदर खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Food Supplies Minister Leshi Singh) दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं. वो फिलहाल अपने पूर्णिया स्थित आवास में आइसोलेट हैं. पिछले महीने भी वह कोरोना संक्रमित पाईं गईं थीं.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, जल संसाधन मंत्री भी हुए आइसोलेट
लेसी सिंह दोबारा कोरोना पॉजिटिव:पिछले महीने भी लेसी सिंह कोरोना संक्रमित पाईं गईं थीं. तबबेतिया में मंत्री लेसी सिंह महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं. मोतिहारी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ही तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों से सम्पर्क करने पर एंटीजन टेस्ट के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंत्री लेसी सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंत्री लेसी सिंह ने अपने समर्थकों से आवास पर नहीं आने का अनुरोध किया है.