पटना: पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. इससे गरीब और दैनिक मजदूरों के लिए भुखमरी की नौबत आ गई है. इसे देखते हुए बख्तियारपुर में युवाओं की तरफ से गरीब और असहाय लोगों के बीच प्रतिदिन कच्चा और पका अनाज का वितरण किया जा रहा है.
पटना: बख्तियारपुर में युवा गरीबों को उपलब्ध करा रहे भोजन सामग्री - लॉक डाउन
बख्तियारपुर में युवाओं के तरफ से सड़क और रेलवे ट्रैक के रास्ते प्रतिदिन पैदल लौट रहे लोगों को भी खाना का पैकेट और पानी उपलब्ध करा रहे हैं. उनकी भूख को मिटा रहे हैं.
बख्तियारपुर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद बेरोजगारी की मार झेल रहे अन्य प्रदेश से लौटे मजदूरों और गरीबों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. गरीबों की इस समस्या से आहत बख्तियारपुर युवा फ्रंट के युवकों ने सामाजिक लोगों के सहयोग से प्रतिदिन सुबह-शाम गांव-गांव में घुमकर गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. लोगों के बीच कच्चा और पका अनाज मुहैया करा रहे हैं.
'लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे'
इसके साथ ही सड़क और रेलवे ट्रैक के रास्ते प्रतिदिन पैदल लौट रहे लोगों को भी खाना का पैकेट और पानी उपलब्ध करा रहे हैं. उनकी भूख को मिटा रहे हैं. युवाओं का लक्ष्य है जब तक लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न रहेगी, हम लोग हर संभव गरीब और असहाय लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे.