पटना: राजधानी के किदवईपुरी में स्थित होटल समर्पण नेश इन में पाटलिपुत्र ग्रुप ऑफ होटल्स की ओर से फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फूड फेस्टिवल में पटना के फूड लवर्स लजीज और चटपटे व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं. फूड फेस्टिवल में कबाब और बिरयानी के कई आइटम है और यह फूड फेस्टिवल दशहरे के बाद वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के फूड लवर्स को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है.
पटना में फूड फेस्टिवल का आयोजन: कबाब से लेकर बिरयानी तक का लुत्फ उठा सकेंगे फूड लवर्स - फूड आइटम्स पॉकेट फ्रेंडली
जनरल मैनेजर मुकेश राय ने बताया कि सभी फूड आइटम्स पॉकेट फ्रेंडली है और रेट भी मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखकर रखा गया है.
स्वादिष्ट और अनोखे फूड आइटम्स
पाटलिपुत्र ग्रुप ऑफ होटल्स के जनरल मैनेजर मुकेश राय ने बताया कि शेफ ने बहुत ही स्वादिष्ट और अनोखे फूड आइटम्स फूड फेस्टिवल में बनाए हैं. उन्होंने कहा कि वेज में भी कबाब का आइटम है और मशरूम कबाब फूड फेस्टिवल में यूनिक है. साथ ही उन्होंने बताया कि मशरूम कबाब को सेफ ने मोती कबाब का नाम दिया है.
फूड आइटम्स पॉकेट फ्रेंडली
मुकेश राय ने बताया कि फूड फेस्टिवल में बने सभी फूड आइटम्स में अनोखे प्रकार के मसाले डाले गए हैं. फूड आइटम्स में यूज किए गए सभी मसाले लखनऊ और हैदराबाद से मंगाए गए है. सभी फूड आइटम्स पॉकेट फ्रेंडली है और आइटम्स का रेट भी मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखकर रखा गया है. उन्होंने बताया कि फूड फेस्टिवल में पहाड़ी कबाब यहां के लिए एक नया डिश है. अवध और हैदराबाद में यह कबाब काफी फेमस है. उन्होंने कहा कि पटना वासियों को इस फूड फेस्टिवल में आकर काफी अच्छा लगेगा और उन्हें खाने को अच्छे-अच्छे डिसेज मिलेंगे.