बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: पटना जंक्शन पर खुले फूड काउंटर, खाने की अनुमति नहीं - फूड काउंटर

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन के फूड काउंटर पर सिर्फ टेकअवे की सुविधा है. सादा खाना के काउंटर अभी शुरू नहीं हुए हैं.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

By

Published : Sep 16, 2020, 10:30 PM IST

पटना:कोरोना के वजह से जब लॉकडाउन शुरू हुआ था, उस वक्त ट्रेनों की परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. ऐसी स्थिति में स्टेशन के जो खाद्य पदार्थों के स्टॉल थे. वो भी बंद हो गए थे, जब से ट्रेनों का परिचालन बढ़ा, तो स्टेशन परिसर में फूड काउंटर्स भी खुल गए हैं. खाद्य पदार्थों के कई स्टॉल पटना जंक्शन पर पूरी तरह खुल चुके हैं. रेलवे बोर्ड के तरफ से निर्धारित गाइडलाइंस को पालन करते हुए ये फूड काउंटर्स अभी चल रहे हैं.

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के गाइडलाइंस के अनुसार जब से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, स्टेशन परिसर के फूड काउंटर को खोलने की भी अनुमति दे दी गई. उन्होंने बताया कि ये फूड स्टॉल अभी चल रहे हैं. लेकिन रेलवे ने कई गाइडलाइंस जारी किए हैं, जिसके अनुरूप ही ये काउंटर चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले जहां यात्री सभी फूड काउंटर पर बैठकर या खड़े होकर आराम से खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते थे. लेकिन संक्रमण से बचाव के मद्देननजर अब टेकअवे सिस्टम लागू किया गया है. अब कोई भी यात्री फूड काउंटर पर खाना नहीं खा सकते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'सावधानियां बरती जा रही है'

स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि कोरोना काल में जितनी भी सावधानियां बरतनी है, सभी एहतियात के अनुरूप ही फूड काउंटर्स चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी काउंटर के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक रस्सी बांधी गई है, उसके आगे कोई कस्टमर न जा सके. जितने भी वेंडर हैं उन्हें हाथों में ग्लब्स, चेहरे पर मास्क और सर पर कैप पहने रहना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि अभी के समय स्टेशन परिसर के अंदर किसी भी यात्रियों को कहीं बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं है. सादा खाना के जितने भी काउंटर है, अभी स्टेशन परिसर में बंद चल रहे हैं. यात्री सिर्फ ट्रेन में अपनी सीट पर बैठकर ही खा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details