बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोक गायिका शारदा सिन्हा हुईं कोरोना पॉजिटिव, लोगों से मांगी दुआ - शारदा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव

हाथ जोड़कर शारदा सिन्हा ने कहा कि मैं इलाज के लिए जा रही हूं. वापस आप लोगों के बीच लौटूंगी. तब तक आप लोग मेरे लिए दुआ कीजिए और अपना प्यार बनाए रखिए.

sarda sinha
sarda sinha

By

Published : Aug 21, 2020, 8:00 PM IST

पटना: कोरोना की चपेट में कई सेलेब्रिटीज आ चुके हैं. अब बिहार की शान और लोक गायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दुआ मांगी.

शारदा सिन्हा ने कहा कि कोरोना की चपेट में मैं आ गयी हूं. पता नहीं कैसे यह हो गया क्योंकि मैं किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में नहीं आयी हूं. खैर आपलोग अपना ध्यान रखिए. हाथ धोते रहिए, मास्क का इस्तेमाल कीजिए.

सौ. सोशल मीडिया.

लोगों से मांगी दुआ
हाथ जोड़कर शारदा सिन्हा ने कहा कि मैं इलाज के लिए जा रही हूं. वापस आप लोगों के बीच लौटूंगी. तब तक आप लोग मेरे लिए दुआ कीजिए और अपना प्यार बनाए रखिए.

पॉजिटिव मरीजों की तादाद 1,17,671
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शुक्रवार को 2,461 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1,17,671 गई है. जबकि इस बीमारी से अब तक 588 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details