पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद ना शराब पीने वालों की कमी है और ना बेचने वालों की. शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. शराब के ठिकानों को तलाशने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर उतारे जा रहे हैं. वहीं विपक्ष का आरोप है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. यहां हर गली मोहल्ले में शराब बिक रही है. शराब की होम डिलीवरी होती है. विपक्ष के साथ ही अब बिहार के एक लोक गायक (Folk Singer Ravindra Kumar Akela Song On Prohibition) ने भी होली के मौके पर अपने गान के माध्यम से शराबबंदी पर तंज किया है. रविन्द्र कुमार अकेला ने 'अरे कहले नीतीश जी, दारू भइल साफ हो (Kahele Nitish ki Daaru Bhaile Saaf Ho ) 1200 में फुल मिले 600 में हाफ हो' (1200 Me Full Mile 600 Me Haaf Ho) गाकर बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है.
पढ़ें: नालंदा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, एक शराबी युवक नशे में धुत सभा स्थल में घुसा
आरजेडी की सभाओं में बज रहा गाना: मुजफ्फरपुर निवासी रविन्द्र कुमार अकेला का यह गीत इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में वायरल एक वीडियो में वे होली के एक समारोह में पूरी मस्ती के साथ ‘1200 में फुल मिले 600 में हाफ हो' गाते दिखे. होली के अवसर पर इस गाने पर युवाओं को झूमते हुए देखा जा रहा है. इतना ही नहीं इस गाने को आरेजडी के चुनावी सभाओं में भी खूब बजाया जा रहा है. इस गाने के बारे में गायक रविन्द्र कुमार अकेला ने बताया कि हाल ही में जब वे बिहार में कहीं जा रहे थे तब रास्ते में एक महिला के हाथ में शराब की बोतल देखे. महिला से उन्होंने इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि उनके बेटे ने 1200 रुपए में फुल बोतल दारू खरीदा है. इसी को देखकर रविन्द्र ने एक गाना लिखा.