बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से डरना नहीं लड़ना है- लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नूतन

बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने अपने गीतों के माध्यम से देश सेवा में लगे समस्त डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारियों की जमकर प्रशंसा की है.

डॉ. नीतू कुमारी नूतन
डॉ. नीतू कुमारी नूतन

By

Published : Apr 19, 2020, 4:31 PM IST

पटना:कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से अपने पांव फैला रहा है. ऐसे में केंद्र और देश की सभी राज्य सरकारें महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार के साथ-साथ देश के सभी मशहूर सेलिब्रेटीज कोरोना योद्धाओं का लगातार उत्साहवर्धन कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार की लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन ने भी कोरोना वॉरियर्सों को अपने अंदाज में मनोबल बढ़ाया है.

दरअसल, देश में लॉकडाउन के बावजूद कुछ विशेष क्षेत्रों के कर्मचारी देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. जिनके कार्यों को समय-समय पर देश के प्रसिद्ध लोगों की ओर से सराहा जा रहा है. वहीं, बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने भी अपने गीतों के माध्यम से देश सेवा में लगे समस्त डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारियों की जमकर प्रशंसा की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोरोना वॉरियर्स का करें सहयोग'
प्रसिद्ध गायिका ने कहा कि हम सबको मिलकर महामारी से लड़ रहे करोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाना चाहिये. हम लोगों को उनका सहयोग और सहायता करना चाहिए. लॉकडाउन की वजह से लोगों को परेशानियां तो काफी है, लेकिन यह समय हमारे धीरज रखने का है. साथ ही मौके पर अपने सुन्दर गीत 'कोरोना को भगाना है और भारत को जिताना है' के माध्यम से उन्होंने लोगों को जागरूक करने की कोशिश भी की.

'लॉकडाउन का करें पालन'
लोक गायिका ने अंत में लोगों से हाथ जोड़कर घर पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आपके लॉकडाउन का पालन नहीं करने से पूरे देश को समस्या हो सकती है. गौरतलब है कि बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने गायन क्षेत्र में बिहार का नाम देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रोशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details