बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मातृ दिवस पर विशेष: 'सारी दुनिया जहान में माई महान, माई के दीन केहू ना चुका पाई'

लोक गायिका ने नीतू कुमारी नूतन ने मातृ दिवस के मौके पर देश की सभी माताओं को गाने के जरिए दी शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर उन्होंने एक बेहद खूबसूरत गीत माताओं को डेडिकेट भी किया.

patna
patna

By

Published : May 10, 2020, 4:53 PM IST

Updated : May 11, 2020, 12:25 AM IST

पटना:बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नूतन ने मातृ दिवस के अवसर पर सभी माताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने गाने के जरिए माताओं का अभिनंदन किया. नीतू कुमारी नूतन ने कहा कि मैं सभी माताओं के चरणों में नमन करती हूं. सभी को प्रणाम करती हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं अपनी मां की वजह से ही हूं.

नीतू कुमारी नूतन ने कहा कि मां के दिए हुए गुण और उनके आशीर्वाद से वे जीवन में कुछ कर पाई हैं. एक मां जितना अपने बच्चों के लिए करती है उसका ऋण कोई नहीं चुका सकता. माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को उन्होंने 'सारी दुनिया जहान में माई महान, माई के दीन केहू ना चुका पाई' गीत गाकर प्रस्तुत किया.

देखें रिपोर्ट

मां की तरह त्याग कोई नहीं कर सकता
मां का बखान करते हुए लोकगायिका ने कहा कि एक मां अपने बच्चों के लिए जितना त्याग करती है, उतना कोई भी किसी के लिए नहीं कर सकता हैं. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी मां का ख्याल रखना चाहिए और सदा उनका आशीर्वाद लेते रहना चाहिए.

भगवान ने हमारी रक्षा के लिए मां को बनाया
नीतू कुमारी नूतन की मानें चो वह भी एक मां हैं और बतौर मां वह अपने बच्ची को काफी समय देती हैं. उन्होंने बताया कि परेशानियां तो बहुत हैं लेकिन काम के साथ-साथ बच्चों को समय देना भी बेहद जरूरी है. भगवान ने हमारी रक्षा के लिए मां को बनाया है.

Last Updated : May 11, 2020, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details