पटना:बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नूतन ने मातृ दिवस के अवसर पर सभी माताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने गाने के जरिए माताओं का अभिनंदन किया. नीतू कुमारी नूतन ने कहा कि मैं सभी माताओं के चरणों में नमन करती हूं. सभी को प्रणाम करती हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं अपनी मां की वजह से ही हूं.
नीतू कुमारी नूतन ने कहा कि मां के दिए हुए गुण और उनके आशीर्वाद से वे जीवन में कुछ कर पाई हैं. एक मां जितना अपने बच्चों के लिए करती है उसका ऋण कोई नहीं चुका सकता. माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को उन्होंने 'सारी दुनिया जहान में माई महान, माई के दीन केहू ना चुका पाई' गीत गाकर प्रस्तुत किया.